हाजीपुर, जून 23 -- हाजीपुर। निज संवाददाता जनता दल यूनाइटेड के राज्य स्तरीय कार्यक्रम 'बूथ जीतो चुनाव जीतो कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को महुआ विधानसभा के चेहराकलां प्रखंड के पंचायत सेहान एवं छौराही पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद नईम एवं सुरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से की। संचालन प्रखंड अध्यक्ष उमेश भगत ने किया। प्रदेश जनता दलयू के प्रवक्ता अरविंद कुमार निषाद ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार बिहार के वृद्धों की सहायता के लिए सकारात्मक पहल करते हुए पेंशन राशि में वृद्धि कर 1100 रुपए कर दिए हैं। वहीं महिलाओं के विकास के लिए काम कर रहे हैं। समारोह को प्रदेश महासचिव सह विधानसभा प्रभारी ओम प्रकाश सिंह सेतु के अलावा महासचिव जागेश्वर राय, पूर्व प्रत्याशी आसमां परवीन,...