प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 24 -- कोहंडौर, संवाददाता। घर में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई थी। उसका शव सोमवार शाम बारात निकलने के समय घर पहुंचा तो हर ओर चीखपुकार मच गई। मौके पर मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं। कोहंडौर थाना क्षेत्र के पूरे मनिकंठ गांव निवासी करमचंद्र के दो बेटों में बड़े 25 वर्षीय रितेश चंद्र पटवा की शादी के लिए सोमवार शाम बस्ती बारात जानी थी। तीन दिन पहले शुक्रवार को उसकी तिलक थी। रविवार शाम करीब पांच बजे घर की छत पर झालर की लाइट का प्लग लगाने के दौरान करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। रितेश मुंबई में टैक्सी चलाता था। छोटा भाई नितेश फेरी लगाने का काम करता है। सोमवार शाम पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो शोक व्यक्त करने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। परिजनों की चीत्कार से हर किसी की आंखें नम हो गईं। ...