पीलीभीत, अगस्त 3 -- सेहरामऊ स्टेशन के पास कुछ लोगों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को घूमते देखा। ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और चोर होने की आशंका पर भीड़ उग्र हो गई। संदिग्ध से जब पूछताछ की गई तो वह सही पता नहीं बता सका। पहचान का भी कोई प्रपत्र पास नहीं था। उसके पास बुर्का बरामद हुआ तो शक बढ़ गया। ग्रामीणों ने संदिग्ध को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पूछताछ कर रही है। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है। शनिवार को सेहरामऊ स्टेशन के सामने मौजूद गुरुद्वारे के पास एक संदिग्ध व्यक्ति हाथ में थैला लेकर घूम रहा था। गुरुद्वारे के ग्रंथी ने संदिग्ध से पूछताछ की। उसके गोल मोल जवाब देने पर ग्रंथी को शक हुआ तो उसे पड़कर सेहरामऊ रेलवे स्टेशन पर लेकर पहुंचे। जानकारी लगते ही दर्जनों लोग पहुंच गए। उन्होंने पकड़े गए युवक से नाम पता पूछा लेकिन वह स्पष्ट ...