पीलीभीत, मई 20 -- पूरनपुर। सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में चार दिनों में दो ग्रामीणों को मौत नींद सुलाने वाले बाघ से लोगों में दहशत बनी हुई है। घटनाओं के बाद वन विभाग की ओर लापरवाही बरती जा रही है। घटनाओं को लेकर पूरनपुर विधायक और अन्य लोगों ने आवास पर जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान विधायक ने मुख्यमंत्री को पूरी जानकारी देते हुए सुरक्षा की मांग की है। थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के कई गांवों में बीते दो माह से बाघ का आतंक बना हुआ है। बाघ पालतू पशुओं को मार रहा है। यही नहीं पांच दिन पहले गांव दुर्जनपुर में खेत में पानी लगाने के दौरान बाघ ने गांव के हंसराम को मार दिया था।इसके बाद रविवार की शाम को बाघ ने गांव चतीपुर में किसान राम प्रसाद को भी मार डाला। इन घटनाओं के बाद भी सामाजिक वानिकी प्रभाग खुटार रेंज के जिम्मेदारों की लापरवाही बनी ह...