पीलीभीत, मार्च 15 -- दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप है। आरोपियों ने पूर्व में दर्ज मुकदमे में भी समझौता करा लिया था। अब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष के आदेश पर पुलिस ने पति सहित कईयों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव रायपुर बिचपुरी की रहने वाली साधना का निकाह शाहजहांपुर जनपद के थाना खुटार के गांव सिमरिया जादोपुर कला निवासी अफजल पुत्र मियां नूर के साथ 30 मई 2015 को हुआ था। आरोप है कि 27 अगस्त 2018 को पति और ससुरालयों ने एक लाख नगद और कार न मिलने पर उसको जमकर पीटा था। सेहरामऊ थाने में दहेज एक्ट और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। कुछ दिन बाद आरोपियों ने झांसा देकर मुकदमा और धारा 125 का केस समाप्त करा लिया था। समझौते के बाद वह ससुराल में रह रही थी।...