शाहजहांपुर, फरवरी 19 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। सेहरामऊ दक्षिणी में सोमवार रात रेलवे ट्रैक पर युवक की लाश पड़ी मिली। पहचान न होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मंगलवार सुबह पास में मिले मोबाइल के जरिए शव की पहचान हुई। जिला हरदोई की शहर कोतवाली क्षेत्र के मन्ना पुर्वा गांव निवासी सूरज की उम्र तकरीबन 25 साल थी। वह मेहनत मजदूरी कर गुजर बसर करता था। सोमवार की रात सूरज मजदूरी करने के लिए ट्रेन से जा रहा था। रात में किसी समय जिला शाहजहांपुर के सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर गिरकर सूरज की मौत हो गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। शव की पहचान के लिए उसकी तलाशी ली। जेब से मोबाइल मिला। इसके आधार पर शव की पहचान हुई। मंगलवार की सुबह परिजनों ने शाहजहांपुर पहुंच शव की पहचान की। शव को देख परिजनों का रो-रोकर ...