शाहजहांपुर, जुलाई 6 -- ददरौल। सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने दो घरों में नकब लगाकर नकदी समेत लाखों रूपये के जेवरात चोरी कर लिए। चोरों ने दो अन्य घरों में भी चोरी का असफल प्रयास किया। पीड़ित की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गाँव भरगवां निवासी फिरोज ने थाने में दी तहरीर दी है। पीड़ित खाना खाने के बाद अपने परिजनों के साथ मकान के आंगन में सो रहा था। रात करीब तीन बजे नींद खुलने पर कमरे के अन्दर रखे फ्रिज से पानी लेने गया दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो दरवाजा अंदर से बंद पाया। फिरोज दूसरे कमरे से होकर कमरे के अंदर पहुंचा तो होश उड़ गए। कमरे का समान अस्त व्यस्त था। चोरों ने कमरे के पीछे से नकब लगाकर कमरे में रखी गोदरेज की अलमारी को तोड़कर कमरे में रखे सो...