पीलीभीत, मई 25 -- पूरनपुर। भाजपा के क्षेत्रीय विधायक बाबूराम पासवान ने सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में पांच सड़कों का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि सरकार हर वर्ग का ध्यान रखकर विकास कार्य करवा रही है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत 129 विधानसभा पूरनपुर में विधायक ने सेहरामऊ क्षेत्र के गांव केसरपुर कलां के हीरपुर में जितेंद्र के घर से जगदीश के घर तक इंटरलाकिंग सड़क, गढ़ा कला में गौवंश आश्रय स्थल, हमीरपुर में सुड्डू के घर से जाबिर के घर तक सीसी रोड का, जोगराजपुर में छेदा लाल के घर से रूपन गौतम के घर तक इंटरलॉकिंग का, धनेगा में जाकिर के घर से इदरीश के घर तक इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान हीरपुर अनीस अहमद,क्षेत्र पंचायत सदस्य रामशंकर...