पीलीभीत, सितम्बर 7 -- सेहरामऊ क्षेत्र में दो दिन पहले कछुओं की हत्या करने का मामला सामने आया था। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ था। पुलिस ने इसमें कोई कार्रवाई नहीं की थी। अब वन विभाग की ओर से वायरल वीडियो के तहत दो लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। वीडियो में एक व्यक्ति कछुआ की हत्या करता हुआ नजर आ रहा था। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हुए। इसमें एक व्यक्ति तालाब के किनारे कछुओं को बाल्टी में भर रहा है। दूसरे वीडियो में वही व्यक्ति एक कछुए की हत्या करते हुए नजर आ रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुआ। इसके अलावा एक तहरीर भी थाना सेहरामऊ में दी गई। गांव जगतपुर के रहने वाले प्रेम कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह रेलवे भूमि के अधिकृत तालाब के पट्टा स्वामी है। तालाब में मछलिय...