पीलीभीत, मई 13 -- सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में चोरों ने तीन घरों से लाखों रुपये का माल जेवर पार कर दिया। घटना की जानकारी होने पर गांव में दहशत बनी हुई है। जानकारी होने पर पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की है। थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव मढ़ा खुर्द कलां के मौजा महादेव में रियासत के घर में रविवार रात चोर घुस गए। चोरों ने उनके घर से सोने की झुमकी, चांदी की चोटी, दो नाक के फूल और बीस हजार रुपए चोरी कर लिए। आहट पर जब वहां सो रही ग्रामीण की भतीजी ने देखा तो तो घर के दरवाजे खुले हुए थे। इससे घटना की जानकारी लग सकी। उसके बाद पड़ोसियों के घर में चोरी की जानकारी लग सकी। चोरों ने पड़ोस के सद्दीक के घर से 23 हजार की नकदी और अन्य सामान चोरी कर लिया। सद्दीक के घर के कमरे में रखा तरबूज भी चोरों ने खाया। गर्मी लगने पर कमरे का पंखा चलाकर घटना को अंज...