जयपुर, अगस्त 11 -- गुजरात और राजस्थान में दुष्कर्म के मामलों में दोषी करार दिए गए और आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे स्वयंभू धर्मगुरु आसाराम को एक बार फिर कोर्ट से राहत मिली है। राजस्थान हाईकोर्ट ने उसकी अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाते हुए उसे 29 अगस्त तक राहत प्रदान की है। कोर्ट ने यह फैसला आसाराम की बिगड़ती स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए दिया है, जिसमें विशेष रूप से उसके हृदय की गंभीर बीमारी का हवाला दिया गया है। 86 वर्षीय आसाराम वर्तमान में इंदौर के जूपिटर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। उनके वकील निशांत बोड़ा ने कोर्ट के समक्ष ताज़ा मेडिकल रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि आसाराम की स्थिति गंभीर बनी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका 'ट्रोपोनिन लेवल' सामान्य से काफी ऊपर है, जो डॉक्टरों के अनुसार हार्ट अटैक या गंभीर हृदय रोग का संकेतक होता है। इस...