नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 29 जून को 'मन की बात' संबोधन में सेहत को लेकर की गई अपील के बाद दिल्ली सरकार ने एक सर्कुलर जारी किया है। इसमें सभी स्कूलों से कहा गया है कि वे बच्चों को हेल्दी और अनहेल्दी फूड के नफा-नुकसान के बारे में जागरूक करें। स्कूलों को 20 सितंबर तक कार्रवाई रिपोर्ट भी पेश करने को कहा गया है। दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और गैर-सहायता प्राप्त निजी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे छात्रों को प्रोसेस्ड फूड, अनहेल्दी फूड और खाद्य सुरक्षा के बारे में जागरूक करें। पिछले हफ्ते जारी एक सर्कुलर में शिक्षा निदेशालय ने प्रोसेस्ड फूड के फायदे और नुकसान के बारे में बच्चों को जागरूक करने के महत्व पर जोर दिया। सर्कुलर में यह चेतावनी भी दी गई है कि चीनी, नमक और वसा से भरपूर खाद्य पदार्थों का ज्...