पटना, मार्च 4 -- सीमा शुल्क (निवारण) मुख्यालय पटना के अधिकारियों ने पिछले दो दिनों में कार्रवाई कर ट्रक समेत 45 लाख 60 हजार रुपए के चाइनीज सेब जब्त किए है। गुप्त सूचना के आधार पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने ट्रक से बगैर किसी वैध कागजात के तस्करी कर लाए गए 4100 किलोग्राम (205 कार्टन) चाइनीज सेब को सीतामढ़ी के डुमरा थाना के अधिकारियों के सहयोग से जब्त किया। ट्रक सहित इसकी अनुमानित कीमत 30 लाख 38 हजार रुपए है। दूसरी कार्रवाई में सीमा शुल्क अधिकारियों ने इंडस्ट्रियल एरिया हाजीपुर लाकर रखे गए तस्करी के 6920 किलो (346 कार्टन) चाइनीज सेब बरामद किया। इसकी अनुमानित कीमत 15 लाख 22 हजार रुपए है। जब्त सेब के कार्टन पर हैजीयांग और टैफेंग फूड्स ल्वस्टर मार्का अंकित है। यह दोनों चाइनिज कंपनियां हैं। दोनों कार्रवाई सहायक आयुक्त (निवारण) प्रकाश सहाय के नेतृत...