नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- कहते हैं प्यार से जिंदगी नहीं चलती। लेकिन यह कहना पूरी तरह गलत है। क्योंकि अगर प्यार सच्चा है और आपका आपके साथी से रोमांस बरकरार है तो यकीन मानिए आप औरों की तुलना में स्वस्थ और बेहतर जीवन जी रही हैं। यह केवल किताबी बातें नहीं हैं बल्कि वैज्ञानिक तौर पर प्रमाणित है कि जिन शादीशुदा जोड़ों के बीच रोमांस बरकरार रहता है और आपसी तालमेल बेहतर होता है, वे सेहत से भी दुरुस्त रहते हैं और गुणवत्ता वाला जीवन जीते हैं। करीब तीन दशकों तक अलग-अलग अनुसंधानों की एक मिली जुली सरकारी रिपोर्ट दर्शाती है कि किस तरह प्रेम संबंध युवा और अधेड़ उम्र के लोगों की सेहत को बेहतर बनाते हैं और उन्हें सेहतमंद और लंबा जीवन दे सकते हैं। आप भी जानिए कि प्रेम की न्यूरोबायोलॉजी क्या है और सेहत पर इसके कैसे प्रभाव पड़ते हैं।प्रेम का दिमाग पर असर जब प्रेम ...