बाराबंकी, जून 15 -- बाराबंकी। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं। रविवार से योग सप्ताह का भव्य शुभारंभ भी कर दिया गया है। लोगों को रोग से निरोग रहने के प्रति जागरुक करने को लेकर जीआईसी ऑडिटोरियम से जागरुकता रैली निकाली गई। जिसमें भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। जीआईसी ऑडिटोरियम, कमला नेहरू पार्क समेत अलग अलग स्थानों पर पहले दिन दो हजार से ज्यादा लोगों ने योग किया। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी के नेतृत्व में योग सप्ताह का शुभारंभ रविवार को कर दिया गया। आगामी विश्व योग दिवस का सफल आयोजन कराने की जिम्मेदारी जिला आयुर्वेद व होम्योपैथ अधिकारी को सौंपी गई है। जिसके क्रम में रविवार को जीआईसी ऑडिटोरियम में चिकित्सक, समाजसेवी व योग प्रेमी भारी संख्या में पहुंचे। एमएलसी अंगद कुमार सिंह ने जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किय...