हाजीपुर, नवम्बर 16 -- भगवानपुर। सं.सू. कार्यस्थल और निवास स्थल पर वायु प्रदूषण से बचाव करने हेतु इन्डोर प्लांट का लगाना अति आवश्यक है। इससे आवासीय परिसर के भीतर वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। यह बातें एलएन महाविद्यालय, भगवानपुर में वनस्पति विज्ञान विभाग की ओर से आयोजित व्याख्यान में विज्ञान संकाय, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर की डीन प्रो. रंजना कुमारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने बताया कि हमारे आवास और कार्यस्थल पर विभिन्न प्रकार के वायु प्रदूषक पाए जाते हैं। ये प्रदूषक खुले वातावरण के प्रदूषक से कम खतरनाक नहीं होते हैं। इससे बचाव के लिए उन्होंने स्नेक प्लांट, मनी प्लांट, एरिका पॉम प्लांट, एलोवेरा आदि पौधों को लगाने की बात कही। व्याख्यान कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो...