नई दिल्ली, जुलाई 9 -- Kachori Recipe Without Frying: अगर आप भी बारिश का मजा किसी चटपटी डिश के साथ लेना चाहते हैं लेकिन तला-भूना खाने से परहेज कर रहे हैं तो आपकी समस्या का हल और स्वाद का ख्याल रखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं नॉन फ्राइड कचौड़ी रेसिपी। जी हां, इस कचौड़ी रेसिपी को बनाने के लिए आपको तलने-भूनने की जरूरत नहीं पड़ती। खास बात यह है कि इस रेसिपी को फॉलो करने से कचौड़ी के स्वाद पर भी कोई फर्क नहीं आता है। यह रेसिपी खाने में इतनी टेस्टी और हेल्दी है कि आप इसे बनाने के लिए अगली बार बारिश का भी इंतजार नहीं करेंगे। तो आइए जान लेते हैं कैसे बनाई जाती है टेस्टी बिना तेल वाली कचौड़ी रेसिपी।कचौड़ी का आटा तैयार करने के लिए सामग्री -2 कप गेहूं का आटा -1/2 चम्मच नमक -1 चम्मच तेल -पानीकचौड़ी की स्टफिंग तैयार करने के लिए सामग्री -1/2 कप धुली मू...