वाराणसी, जून 21 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। योग दिवस की पूर्व संध्या पर काशी में सेहत और पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ विविध कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई। शनिवार की सुबह योगाभ्यास और सूर्य नमस्कार के साथ इनका समापन होगा। शनिवार को योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था भी की गई है। आईआईटी बीएचयू में शुक्रवार को योग दिवस पर कार्यक्रमों की शृंखला आयोजित हुई। इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में शिक्षकों और कर्मचारियों के बच्चों के लिए क्विज एवं चित्रकला प्रतियोगिता हुई। आयुष मंत्रालय की पहल पर केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद के सहयोग से शाम को अस्सी घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। दूसरी तरफ, विश्वमांगल्य सभा काशी महानगर के नगवां विभाग की सदाचार सभा ने योगाभ्यास हुआ। प...