मुरादाबाद, मई 25 -- मुरादाबाद। मौसमी संक्रमण के नजरिये से महीनेभर से चल रहे हेल्दी सीजन के बीच डॉक्टर अब सेहत पर कोरोना के संक्रमण के खतरे की हलचल पैदा होने का हवाला दे रहे हैं। चिकित्सकों के मुताबिक मुरादाबाद में हफ्ते भर से ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ी है जिनमें कोरोना वाले लक्षण दिखाई दे रहे हैं, लेकिन, अब तक किसी भी मरीज की हालत अधिक गंभीर नहीं होने के चलते कोरोना की जांच कराने की जरूरत महसूस नहीं की जा रही है। परामर्श चिकित्सक डॉ.सीपी सिंह ने बताया कि सर्दी, जुकाम, बुखार के साथ ही गले में खराश और दर्द के लक्षण के साथ कुछ मरीज आ रहे हैं। जिनकी हालत देखकर कोरोना के संक्रमण का अंदाजा लगाया जा रहा है। इक्का दुक्का मरीजों में संक्रमण दस या इससे भी ज्यादा दिनों में ठीक होने के चलते कोरोना के संक्रमण की दस्तक होने का अंदेशा बढ़ रहा है। परामर्श...