मुरादाबाद, जून 1 -- मुरादाबाद। गर्मी और उमस के चलते लोगों की बढ़ी परेशानी के बीच सेहत पर भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। मुरादाबाद के कई मोहल्लों में लोगों के टायफायड से पीड़ित होने के मामले सामने आ रहे हैं। चिकित्सकों के मुताबिक पिछले पंद्रह दिनों में टायफायड के केस तेजी से बढ़े हैं। परामर्श चिकित्सक डॉ.सीपी सिंह ने बताया कि शहर की घनी आबादी वाले कई मोहल्लों से मरीज लगातार बुखार बने रहने आदि लक्षण के साथ पहुंच रहे हैं। जांच कराने पर ऐसे अधिकतर मरीजों में टायफायड के संक्रमण की पुष्टि हो रही है। उनका इलाज शुरू किया जा रहा है। टायफायड का संक्रमण मुख्य रूप से प्रदूषित पेयजल के इस्तेमाल से होता है। खाने से पहले हाथों को ठीक से नहीं धोने, बाहर खाद्य सामग्री बेचने वाले व्यक्ति की तरफ से हाथ नहीं धोने, खाद्य सामग्री दूषित होने आदि से भी कोई व्यक्...