प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 18 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। ठंड कम होने के साथ मेडिकल कॉलेज के बाल रोग की ओपीडी में बीमार बच्चों की संख्या बढ़ती जा रही है। बढ़े हुए अधिकांश मरीजों के बीमार होने की वजह वायरल संक्रमण बताया जा रहा है। बाल रोग के डॉक्टर इसके लिए प्रशिक्षित डॉक्टर की लिखी दवा के साथ मौसम के अनुरूप बच्चे की दिनचर्या में एहतियात व सफाई की गुणवत्ता बढ़ाना जरूरी बता रहे हैं। मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल स्थित बाल रोग की ओपीडी में सोमवार को 207 मरीज आए। जबकि करीब महीनेभर पहले ठंड के मौसम में एक दिन में 150 मरीज तक ही आते थे। डॉ. अनिल सरोज का कहना है कि जैसे-जैसे ठंड कम हो रही है वैसे-वैसे लोग बच्चों की देखभाल के प्रति लापरवाह होते जा रहे हैं। जबकि ऐसे मौसम में वायरल और बैक्टीरिया ही नहीं बल्कि सांस नली से फेफड़े तक संक्रमण फैलाने वाले फंगस भी ...