मुरादाबाद, सितम्बर 30 -- मुरादाबाद। अपनी सेहत को बेहतर करने और बीमार होने पर बिना देर किए इलाज शुरू कराने के मामले में अब बुजुर्गों का जज्बा बुलंद दिखाई दे रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि मोटापे, डायबिटीज आदि बीमारियों पर काबू रखने के मामले में बुजुर्ग अब युवाओं से अधिक सक्रिय और तत्पर नजर आ रहे हैं। फिटनेस मेंटेन करने का जज्बा भी कई बुजुर्गों में अब बुलंद हो रहा है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की मुरादाबाद शाखा के अध्यक्ष डॉ. सीपी सिंह का कहना है कि गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए बुजुर्गों की संजीदगी बढ़ रही है। आयुष्मान योजना में सत्तर साल से अधिक के सभी बुजुर्गों को शामिल किए जाने से उन्हें बड़ी मदद मिली है। यह व्यवस्था लागू होने के बाद से जनपद के अस्पतालों में इलाज कराने वाले बुजुर्गों की संख्या ढाई गुना तक बढ़ गई है। क्योंकि, उनका पांच ल...