नई दिल्ली, जून 27 -- मिक्स सीड्स आपकी बॉडी के लिए भिन्न रूपों में फायदेमंद हो सकती है। अलसी, कद्दू, सूरजमुखी, तरबूज, खरबूज आदि के बीजों के मिश्रण में महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की गुणवत्ता पाई जाती है। इनमें विटामिन, मिनरल से लेकर कई अन्य आवश्यक फैटी एसिड और फाइबर होते हैं, जो समग्र शरीर को प्रदान करते हैं। अगर आप हृदय संबंधी समस्याओं से पीड़ित हैं, या आपको डायबिटीज है, वहीं अगर आपको त्वचा संबंधी किसी तरह की परेशानी है, तो मिक्स सीड्स इन सभी परेशानी में कारगर साबित हो सकते हैं। यहां प्रीमियम क्वालिटी के मिक्स सीड्स (mix seeds) के विकल्प दिए गए हैं, जिन्हें आप रोजाना स्नैक्स के रूप में ले सकती हैं। तो ज्यादा न सोचें और फौरन इन्हें ऑर्डर करें।पहले जानिए मिक्स सीड्स के फायदे (benefits of mix seeds): सेहत के लिए मिक्स सीड्स तमाम रूपों में फायदेमं...