महाराजगंज, फरवरी 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जनता के व्यक्तिगत प्रयास से कूड़ा प्रबंधन हो सकता है। इसके लिए हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है। आज प्लास्टिक का उपयोग करने से लोगों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इससे बचने के लिए कूड़ा प्रबंधन जरुरी है। ये बातें आधारशिला वृद्धाश्रम गनेशपुर आनंदनगर में आयोजित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विषय पर जिला विधिक प्राधिकरण की ओर से आयोजित गोष्ठी में प्राधिकरण के सचिव-अपर सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार जाटव ने कही। उन्होंने कहा कि ध्यान और व्यायाम करने से व्यक्ति कभी बीमार नहीं पड़ेगा। उन्होंने वृद्धाश्रम से जुड़ी कई सुविधाओं की जानकारी प्रबंधक प्रदीप कटियार से ली। प्रबंधक ने बुजुर्गों से जुड़ी समस्याओं की जानकारी देते हुए निदान करने की मांग की। इस पर अपर सत्र न्यायाधीश ने अविलंब निदान करने का आश्वासन दिय...