जहानाबाद, जून 1 -- रतनी, निज संवाददाता। स्थानीय प्रखंड अंतर्गत सेसम्बा पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत भवन को लेकर लोगों ने भ्रष्टाचार की शिकायत की है। ग्रामीणों ने बताया कि अभी भवन का कार्य पूरा भी नहीं हुआ है और उसकी पीलिंथ व दीवारों में जगह-जगह दरारें पड़ गई हैं। कभी भी दीवार गिर सकती है। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि भवन निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। करोड़ो रूपये की लागत से भवन निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीणों ने ठेकेदार, इंजीनियर और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत की आशंका जताई है और इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। लोगों का कहना है कि प्लिंथ के पूर्वी भाग का दीवार झुक गया है और कभी भी गिर सकता है। आरोप लगाया कि सरकारी फंड का सही तरीके से उपयोग नही किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि यह कार्य मुखिय...