कन्नौज, नवम्बर 26 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के मोहल्ला जेरकिला स्थित एम.चिश्ती पब्लिक एकेडमी में सेशन एग्जाम के परिणाम घोषित होने के बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। प्रबंधक एम.जाहिद चिश्ती ने बताया कि प्रत्येक कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों के साथ-साथ द्वितीय स्थान हासिल करने वालों को भी पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण के दौरान छात्रों के चेहरे खुशी से दमक उठे, जबकि शेष बच्चों ने संकल्प लिया कि वे भी पूर्ण लगन और मेहनत से पढ़ाई करेंगे तथा भविष्य में कक्षा में टॉप करेंगे। पुरस्कारों का चयन केवल अच्छे अंकों के आधार पर नहीं, बल्कि उपस्थिति, ड्रेस कोड, संस्कार और अनुशासन जैसे मानकों पर भी किया गया। इस आयोजन से छात्रों में न केवल प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत हुई, बल्कि समग्र विकास पर जोर ...