गिरडीह, जनवरी 31 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह डीडीसी स्मृता कुमारी की अध्यक्षता में गुरुवार को सेव द गर्ल चाइल्ड कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग ने कैंडल मार्च निकाला। मार्च सदर अस्पताल, रीतलाल वर्मा चौक, मकतपुर चौक, कालीबाड़ी चौक होते हुए टावर चौक पहुंचकर समाप्त हुआ। इसमें छात्राएं भी हाथों में मोमबत्तियां लेकर शामिल हुईं और जागरूकता फैलाने के लिए नारे लगाए। छात्राओं ने नारे लगाए, बेटी है अनमोल उपहार, जीवन है उनका अधिकार और बेटी समृद्ध समाज का आधार है। मौके पर डीडीसी ने कहा कि कैंडल मार्च का उद्देश्य लोगों को बेटी के महत्व और उसकी शिक्षा के अधिकार के बारे में जागरूक करना था, ताकि समाज में बेटियों के प्रति समानता और सम्मान बढ़ सके। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं के प्रति सकारात्मक व्यवहार को बढ़ावा देना, बालिकाओं के लिए सुरक्षित वातावर...