जहानाबाद, नवम्बर 5 -- लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक अरवल, निज प्रतिनिधि। आशा कार्यकर्ताओं एवं आंगनवाडी सेविका- सहायिकाओं ने मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया। यह रैली धमौल, पिंजरावां, खैरा, मानिकपुर, सकरी, बोधविधा तथा पहलेजा आदि पंचायतों के विभिन्न गांवों में निकाली गई। रैली में शामिल कार्यकर्ताओं ने गांव की गलियों में घूम-घूमकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया तथा मतदाता सहभागिता के महत्व को समझाया। रैली के दौरान मतदान करें, देश गढ़ें, ग्यारह नवंबर को वोट जरूर दें, लोकतंत्र का पर्व, सभी करें गर्व जैसे आकर्षक स्लोगनों के माध्यम से जन-जन को मतदान हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान आशा कार्यकर्ताओं एवं आंगनवाडी सेविका सहायिकाओं ने बताया कि मतदान केवल अधिकार ही नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य भी है। उन्होंने मतदाताओं स...