छपरा, अप्रैल 8 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण में आंगनबाड़ी सेविका से महिला पर्यवेक्षिका बनने को 63 पदों पर बहाली के लिए शहर के भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में चल रही अभ्यर्थियों की काउंसलिंग प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हो गयी। अब 16 अप्रैल को जिला चयन समिति की बैठक जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में होगी। उसमें औपबंधिक मेधा सूची निकालने के बारे में निर्णय लिया जाएगा। वहीं फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी की उम्मीद संजोए अभ्यार्थियों में से कई अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग नहीं लिया। प्रेक्षा गृह के बाहर कई फर्जी अभ्यर्थी व उनके अभिभावक अंतिम दिन भी मंडरा रहे थे। लेकिन पकड़े जाने व प्राथमिकी की डर से वे काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए। हालांकि काउंसिलिंग में कुछ अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र संदिग्ध पाए जाने पर जांच के लिए भी रखा...