छपरा, मार्च 19 -- छपरा। जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में सेविका से महिला पर्यवेक्षिका के पद पर नियोजन के लिये बुधवार को जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि एक फरवरी से 25 फरवरी तक उक्त पद पर नियोजन के लिये ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसमें कुल 756 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन समर्पित किया गया। चयन समिति द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि माह मई 2025 के प्रथम सप्ताह तक चयन प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेगी। काउंसलिंग की प्रक्रिया को पूरा कर औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन करते हुये 17 अप्रैल से 26 अप्रैल तक दावा-आपत्ति प्राप्त किया जायेगा। प्राप्त दावा आपत्तियों का निष्पादन कर 2 मई को फाइनल मेधा सूची का प्रकाशन किया जायेगा। 2 मई को औपबंधिक नियोजन पत्र का वितरण किया जायेगा। नवोदय से गायब छात्र का दूसरे दिन भी क...