मोतिहारी, सितम्बर 7 -- तुरकौलिया। सेविका सहायिका संघ ने गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान को अपनी विभिन्न मांगो को लेकर रविवार को ज्ञापन सौंपा। संघ की अध्यक्ष विभा कुमारी के नेतृत्व में मंत्री को मांग पत्र सौंपने का बाद सेविकाओं ने कहा कि सरकार उनलोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। सेविका को पंचायत के सभी कार्यों में लगाया जा रहा है। आईसीडीएस विभाग के कार्यों के अलावे सेविकाओं से कार्य लिया जाता है। लेकिन सेविकाओं के मानदेय को सरकार नहीं बढ़ा पायी है। सेविकाओं ने मंत्री के माध्यम से मानदेय 25 हजार रूपये प्रतिमाह करने की मांग की है। मंत्री श्री पासवान ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगो को वे समाज कल्याण विभाग तक पंहुचा कर उनकी समस्या को रखेंगे। वहीं अध्यक्ष विभा ने कहा कि सरकार मांगे नहीं मानती है तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायगा।

हिंदी हिन्द...