मधुबनी, नवम्बर 7 -- कलुआही। बाल विकास परियोजना कलुआही के आंगनवाड़ी सेविका सहायिकाओं ने सीडीपीओ श्वेता कुमारी के नेतृत्व में रंगोली बनाकर ,शपथ एवम् रैली के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया। जिसमें सेविका सहायिकाओं ने रंगोली बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया इसके बाद मतदान करने के लिए सभी सेविका सहायिकाओं में निष्पक्ष मतदान करने एवं प्रेरित करने के लिए शपथ लिया। इसके बाद सभी सेविका सहायिकाओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जो सीडीपीओ कार्यालय कलुआही से चलकर कलुआही चौक से मुख्य सड़क होते हुए पीएचसी कलुआही तक गई। रंगोली प्रतियोगिता एवं रैली में महिला पर्यवेक्षिका सुमन कुमारी, कुमारी ललिता, शालिनी कुमारी, स्मिता कुमारी सहित सभी सेविका सहायिकाओं ने उत्साह पूर्वक शामिल होते हुए सभी मतदाता से 11 नवम्बर 2025 को मतदान के लिए अपील की।...