चतरा, जुलाई 13 -- सिमरिया, प्रतिनिधि। प्रखंड के तीन आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका सहायिका के चयन को लेकर तिथि निर्धारित की गयी।सेविका और सहायिकाओं का चयन आमसभा के माध्यम से किया जाएगा. आशय की जानकारी सीडीपीओ सह प्रभारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रीना साहू ने दी है।उन्होंने बताया कि 16 जुलाई को बगरा पंचायत के गोठाई आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका और सहायिका, 18 जुलाई को इचाक पंचायत के बोंगादाग आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका और पगार आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के रिक्त पद पर चयन किया जाएगा।सीडीपीओ ने कहा कि सेविका सहायिका का चयन पूरी पारदर्शिता के साथ होगी।इसके लिए संबंधित क्षेत्र की महिला पर्यवेक्षिकाओं को प्रचार-प्रसार के लिए पत्र निर्गत कर सूचना दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...