गया, फरवरी 1 -- तीन वर्ष पूर्व हुए सर्वे के आधार पर आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के चयन को विशेष आमसभा हंगामेदार रहा। विशेष आमसभा में भी अभ्यर्थियों को चयन पत्र नहीं मिल सका। आमस की झरी पंचायत के वार्ड चार मरीचा में शनिवार को सेविका सहायिका के चयन को विशेष आमसभा में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण अधिकारी पहुंचे थे। सभा में इनके आते ही सेविका सहायिका के कुछ अभ्यर्थी तीन वर्ष पूर्व कराए गए जातीय सर्वे को गलत बताते हुए हंगामा करने लगे। अधिकारियों द्वारा समझाए जाने के बाद भी दोबारा सर्वे कराने के बाद चयन किए जाने की मांग पर वे आड़े रहे। आखिरकार अधिकारियों को उनसे लिखिए आपत्ति लेनी पड़ी। साथ ही इनकी आपत्ति की सुनवाई के बाद ही चयनित अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र देने का निर्देश आमस सीडीपीओ को दिया है। 2017 से लटका है चयन विभागीय अधिकारी व एलएस पर गलत सर्वे...