दुमका, सितम्बर 21 -- सेविका-सहायिका की उपस्थिति की जांच कर उपलब्ध कराएं प्रतिवेदन -उपायुक्त ने प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक दुमका, प्रतिनिधि। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में जिले के सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी पदाधिकारी नियमित रूप से औचक निरीक्षण करें तथा पीडीएस दुकानों, प्राइमरी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में सेविका-सहायिका की उपस्थिति की जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि लाभुकों को समयबद्ध तरीके से धोती-साड़ी योजना का लाभ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी स्तर पर विलंब न हो। बैठक में सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता,...