गुमला, जून 1 -- डुमरी, प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत पीभीटीजी बहुल क्षेत्र के छह गांवों- टोपेटोला, गानीदरा, नवाटोली, डुलू सरना, गालू, ओखरगढ़ा, औंराटोली और जारी के बड़काडीह डुमरपानी में को आंगनबाड़ी केंद्रों का उद्घाटन किया गया। डुमरी बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी ने फीता काटकर इन केंद्रों का उद्घाटन किया। मौके पर बीडीओ ने कहा कि जल्द ही तिथि निर्धारित कर सेविका -सहायिका का चयन किया जाएगा। जिससे इन केंद्रों में आने वाले बच्चों को बेहतर सुविधाएं और पोषण लाभ मिल सके। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन को प्राथमिकता देते हुए ग्रामवासियों से सहयोग की अपील की। मौके पर सुपरवाइजर पुष्पा देवी,जारी सुपरवाइजर रेखा कुमारी, पंचायत सचिव शैलेन्द्र मिश्रा, जरमू पंचायत मुखिया प्रदीप मिंज, करनी पंचायत मुखिया संजय उरांव, जैरागी पंचायत मुखिया रेखा ...