लोहरदगा, जून 12 -- कुडू, प्रतिनिधि।महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखण्ड के तत्वावधान में निषिद्ध मादक पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने के लिए चलाये जा रहे जागरूकता सह प्रचार प्रसार अभियान के तहत कुडू प्रखंड के सेविकाओ-सहायिकाओं ने बुधवार को कुडू में जागरूकता रैली निकाली। रैली को कुडू के अंचलाधिकारी मधुश्री मिश्रा में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीओ ने कहा कि आज के दौर में किशोर और युवा पीढ़ी विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थों का दुरूपयोग व सेवन कर अपना भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। कई प्रकार के उपयोग में लाने वाला सामग्री और दवाओं का भी सेवन नशे के लिए करके समाज को विषाक्त कर रहे हैं। जिन्हें नशा के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक कर मुक्ति दिलाना है। सीडीपीओ सोनिया मंजुल के नेतृत्व रैली प्रखण्ड मुख्यालय परिसर से शुरू होकर आसपास के पोषक क...