अररिया, अगस्त 11 -- सूबे के आपदा प्रबंधन मंत्री से मिली सेविका-सहायिका, सौंपी मांगपत्र मांगे: सेविका का मानदेय 25 हजार व सहायिका का मानदेय 18 हजार करें ग्रेड सी और डी में समायोजित करने, ग्रेच्यूटी आदि लागू करने की मांग कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि मानदेय बढ़ोतरी एवं सरकारी कर्मी का दर्जा दिलाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर सेविका व सहायिकाओं का एक शिष्टमंडल आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल के बटराहा स्थित आवास पर जाकर चार सूत्री मांग पत्र सौंपा है। आपदा मंत्री ने सेविका व सहायिका की बातों को गंभीरता सुने एवं मुख्यमंत्री से बात कर समाधान करने का भरोसा दिया। सेविका संघ के प्रखंड अध्यक्ष ललिता देवी, सचिव आराधना देवी, कोषाध्यक्ष रुबी देवी व प्रखंड प्रवक्ता बच्चन मंडल ने बताया कि राज्य सरकार विभिन्न विभागों के कर्मियों का दो गुणा मानदेय बढ़ाया ह...