गोंडा, जुलाई 5 -- गोंडा। शहर के मालवीय नगर स्थित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में राष्ट्र सेविका समिति की ओर से संस्थापिका वंदनीय लक्ष्मी बाई केलकर का जन्मदिवस संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। जिला कार्यवाहिका नेहा भारद्वाज ने बताया कि प्रतिवर्ष 5 जुलाई को लक्ष्मी बाई केलकर मौसी का संकल्प दिवस मनाया जाता है। मुख्य अतिथि संज्ञा पांडे और मुख्य वक्ता किरण सिंह, विमला मिश्रा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। किरण सिंह ने बताया कि वंदनीय मौसी ने तेजोमय राष्ट्र की संकल्पना की थी कि जब मातृशक्ति का शारीरिक मानसिक बौद्धिक विकास प्रबल होगा, वह जहां भी कार्यरत होगी। राष्ट्र हित में ही कार्य करेगी। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ता बहनों एवं छात्राओं ने संकल्प लिया कि वह अपने राष्ट्र अपने समाज के उत्थान के लिए तन मन धन से कार्य करेंगे। इसमें पुष्पा मिश्रा, ...