चक्रधरपुर, नवम्बर 7 -- बंदगांव, संवाददाता। बंदगांव प्रखंड के सवनियाँ पंचायत के ग्राम शारदा में ग्रामीण मुण्डा सोमा मुण्डरी की अध्यक्षता पर शारदा ग्राम एवं टुपुडांग के बीच आगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका को हटाने का मांग को लेकर एक विशेष बैठक बुलाई गई। बैठक में ग्राम शारदा एवं टुपुडांग के सभी माहिला एवं पुरुष शामिल हुए और आंगनबाड़ी सेविका बंसती भेंगेरा सहायिका राड़ी चुटिया पूर्ती को हटाने का निणर्य लिया गया। ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम शारदा स्कूल टोली से जोनोडीह टोली का दूरी 3 कि मी है। सेविका आंगनबाडी केन्द्र अपना घर में में ही चलाती है और सही समय पर खोलती भी नही है और पर्याप्त मात्रा में पोषाहार भी उचित समय में नही देते है। ग्राम के बीच में आंगनबाड़ी केद्र है, उसमें आंगनबाड़ी केद्र नहीं चलता है। गांव में 6 टोली है, शारदा और ग्राम टुपुडांग में2 टोल...