अररिया, अगस्त 11 -- पलासी, (ए.सं) सेविका व सहायिकाओं को स्थायी कर्मचारी का दर्जा देने सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन प्रखंड पलासी की सेविका व सहायिकाओं रविवार को बाढ़ आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल से मुलाकात कर चार सूत्री मांग मांगा पत्र सौंपा। मांग पत्र में सेविका, सहायिका को सरकारी कर्मी का दर्जा देने, सेविका व सहायिकाओं को जीविकोपार्जन के लिये मानदेय के रूप में सेविका को 25 हजार, सहायिका को 18 हजार करने, न्यायलय के आदेशानुसार सेविकाओ को ग्रेच्युटी का लाभ देने तथा लोकसभा व विधानसभा चुनाव के दौरान सेविकाओं से लाभ लेने के बाद परिश्रमिक देने आदि मांग शामिल हैं। इस अवसर पर अध्यक्ष उमा देवी,महामंत्री अंजू देवी, उपाध्यक्ष रोजी बेगम, सचिव तरन्नुम आरा, रेखा देवी,स्वेता देवी, नाजिश बनो, रूबेना खातून, ...