मुंगेर, अक्टूबर 13 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जमालपुर प्रखंड अंतर्गत पड़हम पंचायत के तियर टोला, वार्ड संख्या- 9 में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या- 188 पिछले कई दिनों से बंद है। केंद्र के संचालन में यह बाधा सेविका रेणु कुमारी द्वारा समय पर प्रभार नहीं सौंपने के कारण उत्पन्न हुई है। ज्ञात हो कि, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जमालपुर द्वारा बीते 10 अक्टूबर को जारी आदेश में निर्देश दिया गया था कि, केंद्र संख्या- 188 का संपूर्ण प्रभार सेविका रेणु कुमारी तत्काल पूनम कुमारी, सेविका आंगनवाड़ी केंद्र संख्या- 36 पड़हम, को सौंपें। विभागीय जांच और पूनम कुमारी के वर्ष- 2012 में दिए गए आवेदन के आधार पर यह आदेश पारित किया गया था। निर्देश के बावजूद रेणु कुमारी द्वारा प्रभार नहीं सौंपे जाने से केंद्र का संचालन ठप है। वर्तमान में केंद्र का कार्य टैग केंद्र क...