रांची, जून 20 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली प्रखंड के गोडाडीह गांव में आठ वर्षों के लंबे इंतजार के बाद सेविका पद के लिए चयन प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन इसमें गंभीर लापरवाही सामने आई है। जानकारी के अनुसार, 12 जून को गोडाडीह पंचायत भवन में सेविका चयन के लिए आमसभा बुलाई गई थी, जिसमें जिला परिषद उपाध्यक्ष, सिल्ली प्रमुख, सीडीपीओ, महिला सुपरवाइजर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। इस आमसभा में नौ अभ्यर्थियों ने भाग लिया था, लेकिन जिस महिला का चयन सेविका पद के लिए किया गया, उसकी उम्र 37 वर्ष पाई गई, जबकि सेविका पद के लिए सरकार द्वारा निर्धारित उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष है। इस तथ्य का खुलासा 16 जून को उस वक्त हुआ जब सीडीपीओ कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर ने चयनित अभ्यर्थी के दस्तावेज कंप्यूटर पर अपलोड करते समय जन्म प्रमाण पत्र की जांच की। ऑपरेट...