चक्रधरपुर, अगस्त 31 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर के बांझीकुसुम गांव में आंगनबाड़ी सेविका चयन में धांधली के विरुद्ध आपत्ति दर्ज करने एवं चयन प्रक्रिया को रद्द करने को लेकर मिलानी बारला ने उपायुक्त को मांगपत्र सौंपा हैं। जहां उन्होंने कहा कि 28 अगस्त को बांझीकुसुम में आंगनबाड़ी सेविका का चयन प्रक्रिया बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के माध्यम से संपन्न हुआ। आंगनबाड़ी सेविका के चयन प्रक्रिया में भारी अनियमितताा बरती गई है। चयन के दौरान नियमावली एवं दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया गया। इससे योग्य अभ्यर्थियों के साथ अन्याय हुआ है। उन्होंने मांग की कि चयन प्रक्रिया की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए इस चयन को निरस्त किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...