पाकुड़, अगस्त 27 -- पाकुड़िया। परियोजना कार्यालय में झारखंड राज्य पोषण मिशन द्वारा आयोजित समर अभियान के तहत मंगलवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं को क्षेत्रीय प्रबंधक इबादत हुसैन द्वारा कुपोषण एवं एनीमिया मुक्त भारत संबंधी प्रशिक्षण दिया। इस दौरान उपस्थित सेविकाओं को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पोषण की कमी से बच्चे कुपोषित होते हैं, इसलिए बच्चों के खाने में पौष्टिक आहार की मात्रा भरपूर हो इसपर ध्यान देना है। साथ ही केंद्र की स्वच्छता, साफ पानी आदि की भी निगरानी करनी है। बच्चों को समय-समय पर टीएचआर देना है। बच्चों के पोषण की जानकारी उनके वजन एवं लंबाई से पता चलता है। जो बच्चे कुपोषित हैं उन बच्चों का उपचार एसटीसी में होता है। बच्चों को दलिया, खिचड़ी, सुजी का हलवा, हरी सब्जी खिलाने से वे कुपोषण से दूर रहते हैं। साथ ही उनका समय पर वेक्सिनेशन सहि...