लातेहार, अगस्त 6 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह बाल विकास परियोजना कार्यालय में बुधवार को लोगो को फाइलेरिया की दवा खिलाने के बारे में आंगनबाड़ी सेविकाओं को मलेरिया तकनीकी पर्यवेक्षक रविकांत सिंह के द्वारा ट्रेनिंग दी गई। उन्होंने सेविकाओं को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि दस अगस्त से लेकर 25 अगस्त तक फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चलेगा। इसके लिए 130 बूथ बनाये गए हैं। शुरू दिन बूथ पर लोगो को फाइलेरिया की दवा खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि दो वर्ष के बच्चों, गर्भवती महिलाएं और गम्भीर रूप से बीमार लोगो को दवा नही खिलानी है। लोगो को खाली पेट भी दवा देने से परहेज करना है। उन्होने सेविकाओं को अभी से ही फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के प्रति लोगो को जागरूक करने में जुट जाने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...