पूर्णिया, नवम्बर 18 -- केनगर, एक संवाददाता।केनगर प्रखंड के पोठिया रामपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 4 स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 76 की 46 वर्षीय सेविका मीणा कुमारी का आकस्मिक निधन हो गया। इससेपरिवार व ग्रामीण स्तब्ध हैं। निधन की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सेविकाएं और ग्रामीण उनके घर पहुंचकर संवेदना व्यक्त किया। ग्रामीणों ने बताया कि मीणा कुमारी मेहनती और कर्तव्यनिष्ठ सेविका थीं। वहीं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अमृता वर्मा ने भी वहां पहुंच कर शोक संतप्त परिवार को ढाढ़स बंधाया। साथ ही सरकारी नियमानुसार आर्थिक सहायता देने का भरोसा दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...