गिरडीह, अप्रैल 9 -- बिरनी। प्रखण्ड के सिमराढ़ाब पंचायत अंतर्गत गोंगरा आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका सोनम कुमारी की मनमानी से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सेविका सप्ताह में एक दिन केंद्र पहुंचती है और पूरे सप्ताह उपस्थिति बनाकर कोई बहाना बना कर चली जाती है। सेविका से पूछे जाने पर कहती है उनका बच्चा छोटा है इसलिए समय नहीं मिल पाता है। बावजूद समय निकाल कर केंद्र पहुंचने का प्रयास करती हूं। ग्रामीणों ने बताया कि केंद्र रोज खुलता है जिसमें सहायिका बबिता देवी एवं पोषण सखी गुड़िया कुमारी उपस्थित रहती है परन्तु सेविका का कभी मन हुआ तो केंद्र आ जाती है अन्यथा वह हमेशा अनुपस्थित रहती है। इस वजह से बच्चे भी न के बराबर केंद्र में रहते हैं। महीने में एक बार अस्पताल से टीका के लिए आए कर्मचारी भी सेविका को फोन करके बुलाते हैं फिर भी वह केंद्र...