दुमका, नवम्बर 18 -- रानेश्वर। रानेश्वर प्रखंड के वृन्दाबनी पंचायत के पकुड़तला एवं बथानबाड़ी आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका एवं सहायिका चयन को लेकर ग्राम सभा हुई। ग्राम सभा की अध्यक्षता बीडीओ सह सीडीपीओ राजेश कुमार सिन्हा ने की। ग्राम सभा में काफी संख्या में संबंधित पोषक क्षेत्र के महिला, महिला पर्यवेक्षिका,स्कूल के शिक्षक समेत अन्य उपस्थित थे। पाकुड़तला आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सर्वसम्मति से सेविका पद के लिए सोनामुनि मरांडी एवं सहायिका के लिए बारती बेसरा का चयन किया गया। वहीं आंगनबाड़ी केंद्र बथानबाड़ी केंद्र के लिए सेविका पद के लिए मंजू हेम्ब्रम एवं सहायिका के लिए रानी सोरेन को सर्वसम्मति से चयन किया गया। दोनों आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन की स्वीकृति 6 महीना पूर्व हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...