जामताड़ा, जुलाई 15 -- जामताड़ा,प्रतिनिधि। समाज कल्याण,सामाजिक सुरक्षा एवं बाल संरक्षण विभाग अंतर्गत किए जा रहे कार्यों एवं एनसीपीसीआर की सोमवार को डीसी रवि आनंद ने समीक्षा बैठक किया। बैठक में डीसी ने पूर्व की बैठक में दिए निर्देश के अनुपालन की समीक्षा की। जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका एवं सहायिका के रिक्त पदों के विरुद्ध चयन,आंगनबाड़ी केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं की जानकारी आदि बिंदुओं पर संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने आंगनबाड़ी, पोषण ट्रैकर एप पर एंट्री, सैम चाइल्ड, आधार वेरिफाइड लाभुक व मोबाइल वेरिफाइड, डेली मॉनिटरिंग, होम विजिट, टीकाकरण, टीएचआर, एचसीएम आदि में शत प्रतिशत उपलब्...